उदयपुर शहर में बुधवार सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है। इससे मौसम खुशनुमा हो गया है। लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है। झील किनारे सुबह मॉर्निंग वॉक करने वाले लोग बारिश के बीच खुशनुमा मौसम में भीगते देखे गए। मौसम विभाग ने आज उदयपुर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शहर में तड़के से हल्की बारिश का क्रम जारी था। सुबह करीब 8 बजे से रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ जो अनवरत जारी हैं बारिश से मौसम पूरा ठंडा हो चुका है। सुबह से ही शहर के अधिकतर इलाकों में बारिश जारी है। रिमझिम बारिश के बीच सुबह स्कूली बच्चे भी छाता लेकर घरों से निकले तो जॉब के लिए जाने वाले लोग भी पूरी तैयारी के साथ निकले। रेन कोट से कवर होकर बारिश से बचते हुए लोगों को जाते हुए देखा गया। सुबह-सुबह शहर के फतहसागर झील किनारे, फतहसागर पाल और पिछोला झील किनारे पर मॉर्निंग वॉक करने पहुंचे लोग इस बारिश में भीगते दिखे लेकिन खुशनुमा मौसम से लोग खुश थे। पिछोला झील किनारे तो तो बारिश की बूंदों के बीच बादलों का नजारा ही कुछ अलग दिख रहा था। इधर, जयपुर के मौसम केंद्र ने आज उदयपुर संभाग में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके तहत बुधवार (आज) को उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट दिया है। संभाग के चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा क्षेत्र में बारिश के चलते के गूंजली नदी उफान पर है और करीब आधा दर्जन गांवों का संपर्क कट गया है।