Site icon Raj Daily News

उदयपुर संभाग के जिलों से मानसून की एंट्री:उदयपुर में आज कई जगह हल्की बारिश, दूधतलाई प्रवेश द्वार से मलबा और पत्थर नीचे गिरे, सुबह पता चला

प्रदेश में आज मानसून का प्रवेश दक्षिणी राजस्थान के उदयपुर संभाग के जिलों और दक्षिएणी पूर्वी क्षेत्र से हुई। उदयपुर संभाग में उदयपुर, बांसवाड़ा-डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ से मानसून ने प्रवेश किया। उदयपुर शहर में आज सवेरे से शहर में ​रुक-रुक कर रिमझिम बारिश हुई। उदयपुर में रात करीब 9 बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ जो करीब डेढ़ घंटे तक चला। रात दो बजे बाद ​वापस बारिश का दौर शुरू हुआ था। आज सुबह से आसमान में बादल छाए हुए है। आज सुबह भी शहर में कई जगह लगातार हल्की बारिश हुई। इससे पहले उदयपुर में मंगलवार रात प्री-मानसून की अच्छी बारिश हुई। रात करीब 9 बजे से करीब डेढ़ घंटे तक बारिश हुई। बारिश के दाैरान शहर के दूधतलाई प्रवेश द्वार से मलबा और पत्थर नीचे गिर गए। उदयपुर शहर में मंगलवार रात को हुई बारिश के दौरान शहर के दूधतलाई मार्ग के प्रवेश द्वार का कुछ हिस्से से मलबा नीचे रास्ते में गिरा। प्रवेश द्वार से पत्थर आदि नीचे गिरे हुए थे, सुबह जब लोगों क आवाजाही शुरू हुई तब इसकी जानकारी हुई थी। यहां दिन के समय बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही दूधतलाई और पिछोला जाने के लिए रहती है। उदयपुर के जल संसाधन विभाग के कंट्रोल रूम के अनुसार बीते चौबीस घंटे में उदयपुर जिले में गोगुंदा, झाड़ोल, खेरवाड़ा में दो-दो इंच बारिश दर्ज की गई है। उदयपुर शहर में सवा इंच बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने उदयपुर में आज भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। उदयपुर शहर में

Exit mobile version