cwhatsappvideo2025 07 10at111727318fbf0d ezgifcom 1752126981 mpRUeo

उदयपुर में आज सुबह से मौसम रंग बदलता दिखा। कुछ समय तीखी धूप निकली तो कुछ समय आसमान में बादलों ने जगह बना ली। वैसे मौसम विभाग ने आज उदयपुर जिले सहित संभाग के सभी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। उदयपुर शहर के पास कैचमेंट एरिया में पिछले दिनों हुई बारिश से सीसारमा नदी में पानी की आवक जारी है। जल संसाधन विभाग की और से बुधवार को पिछोला का पानी फतहसागर में डायवर्ट करने के लिए खोले गेट के बाद पानी निरंतर फतहसागर में प्रवाहित हो रहा है। जल संसाधन विभाग के पिछोला से फतहसागर में पानी छोड़ने के लिए लिंक चैनल के गेट एक फीट खोले थे जिससे पानी की आवक फतहसागर में बढ़ने लगी है। 11 फीट की पिछोला झील में बुधवार को जलस्तर 10 फीट था जो आज जल संसाधन विभाग की जारी रिपोर्ट में 9.51 फीट हो गया। वैसे यहां से सीसारमा नदी से पानी की आवक भी बनी हुई है। इसी प्रकार 13 फीट क्षमता वाली फतहसागर झील का जलस्तर एक दिन पहले बुधवार को 6.26 फीट था जो आज की रिपोर्ट में बढ़कर 6.59 फीट हो गया है और पिछोला से आवक होने से पानी लगातार बढ़ रहा है। उधर, मौसम विभाग ने गुरुवार (आज) को उदयपुर संभाग के उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और सलूंबर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

Leave a Reply