Site icon Raj Daily News

उद्यमियों से उद्योगों ​के विकास पर की चर्चा

बांसवाड़ा| संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने गुरुवार को उद्यमियों के साथ औद्योगिक समीक्षा को लेकर बैठक ली। बैठक में एडीएम अभिषेक गोयल, बांसवाड़ा के राष्ट्रीयकृत बैंकों के क्षेत्रीय अधिकारी व प्रबंधकों, प्रमुख निजी चिकित्सालयों के प्रतिनिधियों, क्षेत्रीय प्रबंधक, रीको तथा महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र व जिले के प्रमुख उद्यमियों की मौजूद थे। संभागीय आयुक्त ने कहा कि जिले में कई बड़े उद्योग संचालित हैं, जिनमें हजारों श्रमिक कार्यरत हैं। ऐसे में यह आवश्यक है कि श्रमिकों को कर्मचारी राज्य बीमा निगम के तहत क्षेत्र के निजी अस्प्तालों में सुविधा मिले। उन्होंने चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, कर्मचारी राज्य बीमा निगम को निर्देश ​िदए कि वे नियमानुसार कार्यवाही कर जिले के प्रमुख निजी अस्पतालों को कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अंतर्गत अनुबंधित करें। जिससे जिले के उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों और उनके परिवारों को उपचार के िलए जिले से 170 किमी दूर उदयपुर तक नहीं जाना पड़े। बैठक में जिले के उद्योगपतियों ने संभागीय आयुक्त को बिजली की समस्या के संबंध में अवगत कराया। जिस पर डॉ. पवन ने विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता से इस संबंध में जानकारी ली। वर्तमान में उद्योगिक क्षेत्र को बिजली सप्लाई करने वाले फीडर में घरेलू कनेक्शन भी जुड़े हुए है। इस वजह से वहां ट्रिपिंग की समस्या होती रहती है। इस पर संज्ञान लेते हुए संभागीय आयुक्त ने विद्युत विभाग को औद्योगिक क्षेत्र के लिए पृथक से फीडर स्थापित करने संबंधी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। औद्योगिक क्षेत्र से गुजर रही कैनाल के दोनों तरफ वर्तमान में सड़क जीर्ण-शिर्ण अवस्था में है जिसके कारण वहां आने वाले श्रमिकों और वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस पर संज्ञान लेते हुए डॉ. पवन ने कैनाल के दोनों तरफ 30 फीट तक सड़क निर्माण करवाने के लिए अधिशाषी अभियंता माही विभाग को निर्देशित किया। इसके साथ ही कैनाल के दोनों ओर पड़ी मिट्टी को हटवाने हेतु भी माही विभाग को निर्देशित किया। बैठक में पौधरोपण पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि ठीकरिया रीको क्षेत्र में 19 जुलाई को पौधरोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रमुख उद्योगपतियों व अधिकारियों की ओर से पौधरोपण करेंगे।

Exit mobile version