comp 29 1751440626

सीकर के खंडेला में एक युवक ने उधार दिए 4.70 लाख रुपए वापस नहीं मिलने पर सुसाइड कर लिया। उसने अपने कमरे में छत के कुंदे से फंदा लगा लिया। उसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें रुपए मांगने पर जान से मारने की धमकी मिलने की बात लिखी है। मामला खंडेला के जाजोद थाना क्षेत्र का है। युवक के भाई ने 7 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है। एएसआई बाबू खान ने बताया- ढाणी बैदड़ी तन विजयपुरा में आज सुबह करीब 7 बजे अशोक कुमार सैनी (34) के सुसाइड की सूचना मिली थी। युवक अपने घर में ही एक कमरे में लटका मिला था। एक सुसाइड नोट भी मौके से मिला है। थानाधिकारी गिरधारीलाल डीगवाल ने बताया- सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। सुबह कमरे से बाहर नहीं आया, तब चला पता
मृतक के बड़े भाई राजेश ने 7 लोगों के खिलाफ थाने में नामजद रिपोर्ट दी है। राजेश ने बताया- मेरा भाई पिछले कुछ दिनों से तनाव में था। मंगलवार रात को वह खाना खाकर सो गया था। आज सुबह अपने कमरे से बाहर नहीं आया, कमरे में जाकर देखा तो वह छत के कुंदे से फंदे पर लटका मिला। सुसाइड नाेट में लिखा-पैसे मांगे तो जान से मारने की धमकी मिली
भाई के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला। उसमें लिखा था- नंदकिशोर शर्मा, अनीता शर्मा, पिंकी शर्मा, महेंद्र शर्मा, अनिल, निखिल और स्नेहलता को 4.70 लाख रुपए उधार दे रखे थे। रुपए मांगने पर वे लोग जान से मारने की धमकी देने लगे। तनाव में आकर सुसाइड कर रहा हूं। ये सातों लोग कौन हैं, इनके बारे में फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। दुकान पर काम करता था
मृतक वर्तमान में श्रीमाधोपुर के फैंसी बाजार में एक कपड़े की दुकान पर काम कर रहा था। इसके साथ ही वह बाइक मैकेनिक का काम भी करता था। करीब 3 साल पहले उसकी दुकान जल गई थी, इसके बाद से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। 2 साल पहले पत्नी मंजू देवी की बीमारी से मृत्यु हो गई थी। उसके 3 बच्चे याचिका (12), गणेश (10) और कार्तिक(8) हैं।

Leave a Reply

You missed