Site icon Raj Daily News

उपराष्ट्रपति-राज्यपाल को ज्ञापन देने जा रहे पार्षदों को रोका:18 को पकड़कर ले गई पुलिस; कहा- दबाव में आने वाले नहीं

कोटा में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और राजस्थान के राज्यपाल को ज्ञापन देने जा रहे 18 पार्षदों को पुलिस ने पकड़ा और नांन्ता थाने ले गई। नगर निगम के बाहर कांग्रेसी पार्षदों का धरना-प्रदर्शन लगातार छठे दिन भी जारी है। दरअसल, कोटा में आयोजित एक कार्यक्रम में पधारे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और राजस्थान के राज्यपाल को ज्ञापन देने की योजना बनाई गई थी। जैसे ही पार्षद एरोड्रम की ओर बढ़े, पुलिस ने उन्हें रोक लिया। कुछ पार्षदों ने तलवंडी स्थित पानी की टंकी पर चढ़ने की चेतावनी दी, जिसके बाद पुलिस ने सभी 18 पार्षदों को गिरफ्तार कर नांन्ता थाने ले गई। उप महापौर पवन मीणा ने बताया कि पार्षदों का इरादा बिल्कुल शांतिपूर्ण था और वे केवल उपराष्ट्रपति को अपना ज्ञापन सौंपना चाहते थे। लेकिन पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पार्षदों को जाने से रोक दिया। कांग्रेसी पार्षद अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस पार्षदों के प्रदर्शन से जुड़ी तस्वीरें…. पुलिस ने इन पार्षदों को गिरफ्तार किया
पवन मीणा (उपमहापौर), इसरार मोहम्मद, देवेश तिवारी, कुलदीप गौतम, कपिल शर्मा, अनुराग गौतम, अंशु श्रंगी, धनराज चेची, लेखराज योगी, कुलदीप प्रजापति, मोहन नंदवाना, सोनू अब्बासी, दीपक वर्मा, सोनू भील, इरफान घोसी, प्रफुल्ल पाठक, प्रमोद विजय, किशन प्रजापति है। कांग्रेस पार्षद दबाव में आने वाले नहीं
पार्षद देवेश तिवारी ने कहा- पुलिस की गिरफ्तारी से कांग्रेस पार्षद दबाव में आने वाले नहीं हैं। आवश्यकता पड़ी तो गिरफ्तारी के दौरान आमरण अनशन शुरू कर देंगे और आंदोलन को सफलता तक ले जाने का प्रयास जारी रहेगा।

Exit mobile version