पिंडवाड़ा तहसील के धनारी गांव स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम की सेवानिवृत्ति के आठ महीने के बाद किसी दूसरे एएनएम की पोस्टिंग नहीं हुई है। एएनएम नहीं होने से उप स्वास्थ्य केंद्र 8 महीने से बंद पड़ा है। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग ने दो अलग-अलग जगह के एएनएम को चार्ज देकर गांव के लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। धनारी गांव के लोगों ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र नई जमीन में पूर्व एएनएम की सेवानिवृत्ति 30 नवंबर 2023 को होने के बाद अन्य किसी एएनएम की पोस्टिंग नहीं होने से स्वास्थ्य केंद्र के ताले नहीं खुल पा रहे हैं। जिन एएनएम को चार्ज दिया हुआ है वह लोग आते हैं। गांव में लोगों के स्वास्थ्य जांच के बाद दवाइयां इंजेक्शन की पूर्ति करने के बाद भी वापस निर्धारित क्षेत्र में पहुंचकर लोगों की सेवा में लग जाती हैं, लेकिन स्थाई रूप से धनारी के उप स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम की कमी लगातार आमजन को महसूस हो रही है। लोगों का कहना है कि अगर यही हालात रहे तो लाखों रुपए खर्च करने के बाद बनवाए गए इस अस्पताल का भवन धीरे-धीरे खंडहर बन जाएगा। पिछली बार पोलियो अभियान के दौरान बच्चों को पोलियो की दवाई भी एक मात्र आशा सहयोगिनी ने अकेले पिलाई। गांव के लोगों का कहना है कि एएनएम के पद पर जल्द नियुक्ति की जाए, ताकि सही समय पर अस्पताल को खोलने और मरीज के इलाज कार्य को सुचारु किया जा सके और अस्पताल का भवन और आसपास के क्षेत्र में भी साफ सफाई रहे। चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर श्रीराम का कहना है कि माया कुमावत एएनएम के सेवानिवृत होने के बाद संतरा गोलियां धनारी और पेशुआ की एएनएम को चार्ज दिया है। टीकाकरण आंगनबाड़ी केंद्र पर गुरुवार को होता है। डेपुटेशन पर किसी एएनएम को लगाने के लिए राज्य सरकार के आदेश नहीं हैं। फिर भी प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द एएनएम स्थाई रूप से नियुक्त किया जा सकें।