Site icon Raj Daily News

उमस के साथ बिजली ने किया रातभर परेशान:देर रात तक हुई बूंदाबांदी, शहर में हो चुकी है 23.87 प्रतिशत बरसात

whatsapp image 2024 07 18 at 100926 am 1721277647 q5SqSP

चित्तौड़गढ़ में बुधवार देर रात तक बूंदाबांदी का दौर चला। सुबह भी एक घंटे तक हल्की बारिश हुई। वहीं आसमान में बादल छाए हुए है। चित्तौड़गढ़ शहर में 1 जून से अभी तक 23.87 प्रतिशत ही बारिश हुई है। पिछले 24 घंटे में शहर में 19 एमएम बरसात हुई है। इधर, उमस भरी गर्मी ऊपर से बिजली की कटौती से लोगों की रातों की नींद खराब हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार आज गुरुवार को भी जिले में भारी बारिश होने की संभावना है। देर रात तक हुई हल्की बारिश राजस्थान के कई जिलों में अच्छी बारिश हो रही है। लंबे इंतजार के बाद चित्तौड़गढ़ में दो दिन अच्छी बारिश हुई। लेकिन उमस अभी भी बरकरार है। इधर, बिजली कटौती से भी लोग परेशान हो रहे है। शहर में देर रात तक रिमझिम बारिश होती रही। सुबह भी बूंदाबांदी से मौसम सुहावना हो गया है। सुबह से आसमान में बादलों का डेरा लगा हुआ है। चित्तौड़गढ़ जिले में अभी तक 181.91 एमएम बारिश हो चुकी है जो एवरेज का 25.19 प्रतिशत है। चित्तौड़गढ़ शहर में बीते 24 घंटे में 19 एमएम, राशमी में 3 एमएम, कपासन में 3 एमएम, बेगूं में 2 एमएम, निंबाहेड़ा में 5 एमएम, भदेसर में 10 एमएम, डूंगला में 27 एमएम, भूपालसागर में 33 एमएम, बस्सी और भैंसरोड़गढ़ में 1-1 एमएम बारिश दर्ज की गई है। बारिश के कारण टेंपरेचर में हल्की गिरावट हुई है लेकिन इसका ज्यादा असर नहीं देखा जा रहा है। दिन का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सबसे ज्यादा बारिश भूपालसागर में और सबसे कम भदेसर में दर्ज हुई चित्तौड़गढ़ शहर में 23.87 प्रतिशत, गंगरार में 21.73 प्रतिशत, राशमी में 23.73 प्रतिशत, कपासन में 26 प्रतिशत, बेगूं में 26.53 प्रतिशत, निंबाहेड़ा में 31.33 प्रतिशत, भदेसर में 16 प्रतिशत, डूंगला में 31.07 प्रतिशत, बड़ी सादड़ी में 20.13 प्रतिशत, भैंसरोड़गढ़ में 21.2 प्रतिशत, बस्सी में 17.6 प्रतिशत और भूपालसागर में 35.47 प्रतिशत बारिश अभी तक दर्ज की गई है। आंकड़ों के हिसाब से अभी तक सबसे ज्यादा बरसात भूपालसागर में हुई है। वहां कुल 266 एमएम बारिश हो चुकी है। इसके बाद निंबाहेड़ा में 233 एमएम बारिश दर्ज की गई है। शहर में अब तक 179 एमएम बारिश ही हुई है। सबसे कम बारिश भदेसर 120 एमएम और बस्सी में 132 एमएम बारिश हुई है। आज भी हो सकती बारिश रात भर अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान रहे। खासकर ग्रामीण क्षेत्र में काफी देर तक बिजली बंद रही। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार चित्तौड़गढ़ में आज गुरुवार को भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली का असर भी देखा जाएगा।

Exit mobile version