Site icon Raj Daily News

एंडरसन का आखिरी टेस्ट से पहले इमोशनल बयान:बोले-मेरा ध्‍यान खुद को रोने से रोकने पर रहेगा; वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड के प्लेइंग-11 का ऐलान

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 10 जुलाई से 14 जुलाई के बीच लंदन के लॉर्ड्स में अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच खेलेंगे। उन्होंने अपने आखिरी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच से दो दिन पहले सोमवार (8 जुलाई) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘पिछले कुछ दिनों से मेरी ट्रेनिंग अच्‍छी चल रही है। मैं खेल के बारे में ज्‍यादा नहीं सोच रहा हूं। मेरे लिए बड़ी बात होगी कि अच्‍छी गेंदबाजी करूं और टीम को मैच जिताऊं। मेरा पूरा ध्‍यान इसी पर लगा है। मुझे विश्‍वास है कि मैच के बाद भावनाएं बदलेंगी। तो मेरा ध्‍यान खुद को रोने से रोकने पर रहेगा।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं अभी भी पहले की तरह ही फिट महसूस कर रहा हूं, जैसे कि मैं पहले की तरह ही अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं। मुझे अभी भी लगता है कि मैं अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं। लेकिन साथ ही मैं समझता हूं कि इसे किसी न किसी दिन समाप्त होना ही है। अब यह ऐसी चीज है जिससे मुझे निपटना है और इसे स्वीकार करना होगा।’ जब उनसे पूछा गया कि क्या वह खेलना जारी रख सकते थे, तो एंडरसन ने कहा, ‘यह कहना मुश्किल है। मेरे पास वास्तव में कोई विकल्प नहीं था।’ टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे बॉलर हैं एंडरसन
एंडरसन इस साल की शुरुआत में भारत दौरे पर अपने 700 टेस्ट विकेट पूरे किए थे। एंडरसन ने साल 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ लॉर्ड्स मैदान पर टेस्ट डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक उन्होंने 187 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान उन्होंने 348 पारियों में 26.53 की औसत और 2.79 की इकोनॉमी से 700 विकेट हासिल किए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 32 5 विकेट हॉल और 3 टेन विकेट हॉल हासिल किया है। एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में केवल श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800) और ऑस्ट्रेलिया शेन वार्न (708) के बाद तीसरे स्थान पर है। इंग्लैंड के लिए 194 वनडे और 19 टी-20 खेले
एंडरसन ने मई 2002 में शुरू हुए अपने करियर में इंग्लैंड के लिए 194 वनडे और 19 टी-20 खेले हैं। उन्होंने ODI में 269 और टी-20 में 18 विकेट लिए। उन्होंने अपना आखिरी वनडे 2015 और आखिरी टी-20 साल 2009 में खेला था। लॉर्ड्स टेस्‍ट के लिए इंग्‍लैंड की प्‍लेइंग-11
बेन स्‍टोक्‍स (कप्‍तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक,जैमी स्मिथ, क्रिस वोक्‍स, गस एटकिंसन, शोएब बशीर और जेम्‍स एंडरसन। स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए तैयार हैं वॉर्नर:सोशल मीडिया पर लिखा- अगर सिलेक्ट हुआ तो खेलूंगा; इंटरनेशनल क्रिकेट से ले चुके हैं संन्यास इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के स्टार बैटर डेविड वॉर्नर ने अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए इच्‍छा जाहिर की है। वॉर्नर का टेस्‍ट क्रिकेट से जनवरी, वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद इंटरनेशनल करियर समाप्‍त हो गया था। पूरी खबर…

Exit mobile version