जयपुर | ऑल इंडिया स्टेट बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन (एआईएसबीआेएफ) की हैदराबाद में संपन्न त्रैवार्षिक महासभा में हुए संगठन के चुनाव में जयपुर सर्किल के राजेश जैन उप-महासचिव निर्वाचित हुए हैं। वहीं, कॉमरेड अरुण कुमार बिशोई अध्यक्ष और कॉमरेड रूपम रॉय महासचिव चुने गए। महासभा में अधिकारियों के हितों की रक्षा के प्रस्ताव पारित किए गए। महासभा में एसबीआई के एमडी विनय एम. टोंसे एवं उप प्रबंध निदेशक (मानव संसाधन) किशोर कुमार पोलुदासु भी उपस्थिति रहे। एसबीआईओए जयपुर सर्किल के महासचिव रामावतार सिंह जाखड़ ने यह जानकारी दी।