hb 1742102109 AFFakK

ऑस्कर अवॉर्ड विनर रहे म्यूजिक कंपोजर और सिंगर एआर रहमान की रविवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई। सीने में तेज दर्द उठने के बाद उन्हें चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। 58 साल के कंपोजर को आज सुबह साढ़े 7 बजे हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था, जहां उनका ECG भी हुआ। इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती एआर रहमान की एंजियोग्राफी भी कराई गई। डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है। वहीं, एआर रहमान की टीम की तरफ से कहा जा रहा है कि वे रोजे पर हैं। उनकी तबीयत बिगड़ने का कारण डिहाइड्रेशन हो सकता है। कुछ समय पहले पूर्व पत्नी हुई थीं एडमिट कुछ समय पहले ही एआर रहमान की पूर्व पत्नी सायरा बानो को मेडिकल इमरजेंसी के चलते चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था, जहां उनकी इमरजेंसी सर्जरी हुई थी। बीते साल तलाक की अनाउंसमेंट कर चर्चा में रहे थे एआर रहमान ने 20 नवंबर 2024 को पत्नी सायरा से तलाक लेने की अनाउंसमेंट की थी। कपल ने साल 1995 में अरेंज मैरिज की थी, जो 29 साल बाद टूट गई। इस शादी से कपल को तीन बच्चे हैं। तलाक की अनाउंसमेंट के ठीक बाद सायरा बानो की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें हॉस्पिटलाइज किया गया था। तलाक के बाद खबरें आईं कि एआर रहमान का उनके बैंड में काम करने वाली मोहिनी डे से अफेयर है। ये खबरें तब सुर्खियों में आईं, जब एआर रहमान के तलाक की अनाउंसमेंट के ठीक बाद मोहिनी ने पति से तलाक की घोषणा की। चर्चा में आने के बाद रहमान ने अपमानजनक अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ लीगल एक्शन लेने का ऐलान किया। उन्होंने एक एडवाइजरी जारी की, जिसमें उनकी शादी और तलाक पर किए आपत्तिजनक पोस्ट को हटाने को कहा गया है। 2 ऑस्कर जीतने वाले इकलौते भारतीय हैं एआर रहमान एआर रहमान को फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर के गाने जय हो के लिए 2 ऑस्कर मिले। वे पहले और इकलौते भारतीय हैं, जिन्होंने 2 ऑस्कर जीते। रहमान 2 ग्रैमी अवॉर्ड भी जीत चुके हैं। सिंगर एआर रहमान से जुड़े 7 फैक्ट्स…

By

Leave a Reply