भरतपुर रेंज में पहली बार पदोन्नति परीक्षाओं की जांच प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और जवाबदेह बनाने के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है। सहायक उपनिरीक्षक से उपनिरीक्षक पद की वर्ष 2020-21 की पदोन्नति परीक्षा के तहत उत्तर पुस्तिकाओं की जांच 3 अप्रैल 2025 को रेंज कार्यालय, भरतपुर में की जाएगी। महानिरीक्षक पुलिस, राहुल प्रकाश ने बताया कि पहली बार पूरी जांच प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी, जिससे पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित होगी। खुद अभ्यर्थी इस प्रक्रिया को देख व समझ भी सकेंगे। खास बात यह है कि जो भी अभ्यर्थी इस प्रक्रिया को देखना या समझना चाहता है, उसे इसकी अनुमति दी जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी 2 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे से जांच पूर्ण होने तक रेंज कार्यालय में उपस्थित होकर पूरी प्रक्रिया का अवलोकन कर सकते हैं। यह पहली बार है जब अभ्यर्थियों को जांच प्रक्रिया देखने का अवसर मिल रहा है, जिससे पदोन्नति परीक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की शंका या आशंका समाप्त होगी। इस पहल का मुख्य उद्देश्य परीक्षा प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और विश्वसनीय बनाना है, जिससे अभ्यर्थियों का भरोसा मजबूत हो। भरतपुर रेंज आईजी द्वारा की गई इस सार्थक पहल को पुलिस अधिकारियों ने सराहा है।

By

Leave a Reply