gif 01 3 1721453024 TAuAyF

राजस्थान में बेपटरी हुई क्रिकेट गतिविधियों को पटरी पर लाने के लिए एडहॉक कमेटी एक्टिव मोड में आ गई है। अंडर-19 और अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के साथ ही अब एडहॉक कमेटी जयपुर में तीन दिवसीय क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन सेमिनार का आयोजन कर रही है। इसमें देश के नामी क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आने वाले क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन को ट्रेनिंग देंगे। इस दौरान एडहॉक कमेटी के संयोजन जयदीप बिहाणी ने पूर्व कार्यकारणी के फैसलों का फिर से रिव्यू करने के साथ ही वित्तीय अनियमिताओं की जांच करने की बात कही। प्रदेशभर में बनेंगे बेहतर पिच और ग्राउंड राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन एडहॉक कमेटी के संयोजक और बीजेपी विधायक जयदीप बिहाणी ने बताया- एडहॉक कमेटी का एकमात्र उद्देश्य राजस्थान के क्रिकेट को और बेहतर बनाने के साथ यहां के खिलाड़ियों को हर बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना है। इसी सोच के साथ जयपुर में तीन दिवसीय क्यूरेटर और ग्राउंडमेन सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। ताकि प्रदेश के हर जिले में अंतरराष्ट्रीय स्तर के पिच और मैदान तैयार हो सके। पूर्व कार्यकारिणी के फैसलों का करेंगे रिव्यू बिहाणी ने कहा- राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी की समय अवधि को सरकार ने बढ़ा दिया है। ऐसे में अब हमारी कमेटी क्रिकेट गतिविधियों के संचालन के साथ ही पूर्व कार्यकारिणी के वक्त में हुए फैसलों का रिव्यू करेगी। क्योंकि पिछली कार्यकारिणी ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में काफी वित्तीय अनियमिताएं की थी। ऐसे में अब उनकी निष्पक्ष जांच की जाएगी। इसके बाद नियमों के तहत राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव का आयोजन भी होगा। BCCI से मिलेगी हर संभव मदद- धर्मवीर एडहॉक समिति के सदस्य धर्मवीर शेखावत ने बताया- राजस्थान में क्रिकेट गतिविधियों का संचालन फिर से शुरू कर दिया गया है। एडहॉक कमेटी के सदस्य के तौर पर मैंने हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिन जय शाह जी से मुलाकात कर उन्हें राजस्थान क्रिकेट के हालात से अवगत कराया था। इसके बाद उन्होंने मुझे विश्वास दिलाया है कि वह राजस्थान के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे। ऐसे में हमें पूरा विश्वास है कि राजस्थान सरकार और बीसीसीआई के सहयोग से हम राजस्थान क्रिकेट के घरेलू सत्र का सफल आयोजन करेंगे। ताकि प्रदेश के खिलाड़ियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। RCA को मिला 15 करोड़ का फंड धर्मवीर शेखावत ने बताया कि बीसीसीआई ने 15 करोड रुपए का फंड राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को जारी भी कर दिया है। जिससे घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन के साथ राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के कर्मचारी की 5 लंबित सैलरी भी जारी कर दी गई है।

By

Leave a Reply