Site icon Raj Daily News

एक्सपर्ट करेंगे इंग्लिश मीडियम स्टूडेंट्स को आरएएस-एग्जाम के लिए गाइड:दैनिक भास्कर और RASonly की पहल, 29 जून को छह शहरों में होगा सेमिनार

whatsapp image 2025 06 25 at 11933 pm 1750837799 NBZkAC

राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) की तैयारी कर रहे इंग्लिश मीडियम स्टूडेंट्स के लिए पहली बार विशेष सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। दैनिक भास्कर और RASonly की ओर से 29 जून को जयपुर, टोंक, जोधपुर, कोटा, हनुमानगढ़ और झुंझुनूं में यह सेमिनार आयोजित होगा। सेमिनार में अनुभवी IAS और RAS अधिकारी छात्रों को एग्जाम को क्रेक करने की रणनीति, रैंक बेहतर बनाने के उपाय और सफलता के टिप्स देंगे।
RASonly के फाउंडर और सीईओ भुवनेश शर्मा ने बताया कि इंग्लिश मीडियम में तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को बाइलिंगुअल बैच में एडजस्टमेंट, इंग्लिश मीडियम में क्वालिटी स्टडी मटेरियल की कमी, राजस्थान-विशेष विषयों की इंग्लिश किताबों की अनुपलब्धता, राज्य केंद्रित करंट अफेयर्स, समय पर उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन और पर्सनल गाइडेंस की कमी जैसी कई समस्याओं से जूझना पड़ता है। उन्होंने बताया कि खासकर वे स्टूडेंट्स जो पहले UPSC की इंग्लिश मीडियम तैयारी के बाद RAS की ओर रुख करते हैं, उनके लिए उपयुक्त कोचिंग और स्ट्रेटजी का अभाव रहता है। इस सेमिनार के माध्यम से इन्हीं सभी समस्याओं का समाधान एक ही मंच पर देने की कोशिश की जा रही है। सेमिनार से होंगे ये फायदे
सेमिनार में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स को कई फ्री बेनिफिट्स दिए जाएंगे, जिससे उनकी RAS परीक्षा की तैयारी मजबूत हो सके — फ्री GK और GS का कम्प्लीट वीडियो कोर्स फ्री RAS फाउंडेशन स्टडी मटेरियल ऑफलाइन बैचेस पर स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 28 जून
यह सेमिनार पूरी तरह से निशुल्क है और केवल इंग्लिश मीडियम स्टूडेंट्स के लिए डिजाइन किया गया है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 28 जून है। रजिस्ट्रेशन के लिए दिए गए QR कोड को स्कैन करें या अधिक जानकारी के लिए 9057143412 पर संपर्क करें। सेमिनार का उद्देश्य है कि इंग्लिश मीडियम के छात्र भी प्रतियोगी परीक्षा में बराबरी से मुकाबला कर सकें और उनकी चयन दर को और बेहतर बनाया जा सके।

Exit mobile version