Site icon Raj Daily News

एक्सिस बैंक ने FD की ब्याज दरों में बदलाव किया:अब जमा पर 7.65% तक का ब्याज मिलेगा, देखें नई इंटरेस्ट रेट्स

new project 2023 10 25t193226276169824257617060096 1745407007

एक्सिस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में कटौती की है। अब एक्सिस बैंक में FD कराने पर सामान्य नागरिकों को 3% से 7.05% तक का ब्याज मिलेगा। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 3.50% से 7.65% तक का ब्याज मिलेगा। ये ब्याज दरें आज यानी 23 अप्रैल से लागू होंगी। RBI के रेपो रेट में कटौती के बाद अब बैंक भी FD की ब्याज दरों में कटौती कर रहे हैं। ये बदलाव 3 करोड़ रुपए से कम की FD की ब्याज दरों में किया गया है। HDFC ने भी FD की ब्याज दरों में कटौती की इससे पहले HDFC बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में कटौती की है। HDFC बैंक में FD कराने पर सामान्य नागरिकों को 3% से 7.05% तक का ब्याज मिलेगा। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 3.50% से 7.55% तक का ब्याज मिलेगा। ये बदलाव 3 करोड़ रुपए से कम की FD की ब्याज दरों में किया गया है। SBI और BOI ने भी बदली ब्याज दरें
इससे पहले हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और बैंक ऑफ इंडिया (‌BOI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज में कटौती की है। SBI में अब 1 साल की FD कराने पर 6.70% ब्याज मिल रहा है। बैंक ऑफ इंडिया (‌BOI) में अब 1 साल की FD पर बैंक सामान्य नागरिकों को 7.05% ब्याज मिलेगा। RBI के रेपो रेट में कटौती के बाद अब बैंकों भी FD की ब्याज दरों में कटौती कर रहे हैं। FD कराते समय इन 3 बातों का रखें ध्यान 1. सही टेन्योर चुनना जरूरी
FD में निवेश करने से पहले उसके टेन्योर (अवधि) को लेकर सोच-विचार करना जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर निवेशक मेच्योरिटी से पहले विड्रॉल करते हैं, तो उन्हें जुर्माने का भुगतान करना होगा। FD मेच्योर होने से पहले उसे ब्रेक करने पर 1% तक की पेनल्टी देनी पड़ेगी। इससे डिपॉजिट पर कमाए जाने वाला कुल ब्याज कम हो सकता है। 2. एक ही FD में न लगाएं पूरा पैसा
यदि आप किसी एक बैंक में FD में 10 लाख रुपए का निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो इसकी जगह एक से ज्यादा बैंकों में 1 लाख रुपए की 8 FD और 50 हजार रुपए की 4 FD में निवेश करें। इससे बीच में पैसों की जरूरत पड़ने पर आप अपनी जरूरत के हिसाब से FD को बीच में ही तुड़वाकर पैसों की व्यवस्था कर सकते हैं। आपकी बाकी FD सेफ रहेंगी। 3. 5 साल की FD पर मिलती है टैक्स छूट
5 साल की FD को टैक्स सेविंग्स FD कहा जाता है। इसमें निवेश करने पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत आप अपनी कुल आय से 1.5 लाख रुपए की कटौती का दावा कर सकते हैं। आसान भाषा में इसे ऐसे समझें, आप सेक्शन 80C के माध्यम से अपनी कुल कर योग्य आय से 1.5 लाख तक कम कर सकते हैं।

Exit mobile version