dac90c4a a063 40e5 919f 198fbe18d4211743855715145 1743857319 WNsn28

झालावाड़ में एक ही परिवार के साथ दो दर्दनाक घटनाएं घटी हैं। भालता थाना क्षेत्र के गांव मानपुरा निवासी कमलेश और उनके ससुर मांगीलाल की अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में मौत हो गई। पहली घटना 3 अप्रैल को हुई, जब कमलेश नेशनल हाईवे 52 पर टोल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गए। उन्हें झालावाड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूसरी घटना तब हुई जब कमलेश के ससुर मांगीलाल अपनी पत्नी मीना बाई और बेटे महेंद्र के साथ बाइक से झालावाड़ अस्पताल आ रहे थे। असनावर में उनकी बाइक में आग लग गई, जिससे दुर्घटना हो गई। मांगीलाल की मौत 4 अप्रैल को हो गई। अगले दिन 5 अप्रैल को इलाज के दौरान दामाद कमलेश ने भी दम तोड़ दिया। परिजनों के अनुसार, दोनों खेती-बाड़ी की मजदूरी करते थे। कमलेश का विवाह मांगीलाल की बेटी मीना बाई से महज एक साल पहले हुआ था। भालता पुलिस ने कमलेश का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। चौकी प्रभारी भीम सिंह के नेतृत्व में पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By

Leave a Reply