फिल्ममेकर फराह खान हाल ही में टीवी एक्टर अंकित गुप्ता के घर पहुंचीं। फराह के यूट्यूब व्लॉग पर मेहमान बने अंकित ने बातचीत में बिग बॉस 16 के अपने अनुभव और निजी जिंदगी से जुड़ी बातें शेयर कीं। अंकित ने बताया कि बिग बॉस में रहते हुए वह पूरी तरह सिंगल थे। फराह ने जब उनके रिलेशनशिप स्टेटस पर चुटकी ली तो उन्होंने साफ कहा, “मैं बहुत क्लियर हूं। अगर मैं अलोन हूं तो बोलता हूं कि अलोन हूं।” फराह ने जब पूछा कि उन्होंने बिग बॉस में जाने का फैसला कैसे किया, तो इस पर अंकित ने कहा कि उन्हें शो में भेजा गया था। उन्होंने बताया, “उडारियां (टीवी शो) खत्म होने के बाद मुझे ‘जुनूनियत’ साइन करना था, लेकिन उसमें कुछ महीने थे। प्रोडक्शन ने कहा कि इस गैप के दौरान बिग बॉस कर लो।” उन्होंने कहा कि बिग बॉस के लिए उनकी टीम से तीन-चार हफ्ते तक बातचीत और नेगोशिएशन चलते रहे। बातचीत में अंकित गुप्ता ने फराह खान को बताया कि उन्हें गेस्ट्रिक (पेट की दिक्कत) और पैनिक अटैक एक साथ हुआ था। इसके कारण हालत ऐसी हो गई कि उन्हें रातों-रात अस्पताल जाना पड़ा। फराह ने बताया कि अंकित के फैंस ने उन्हें कई महीने से रिक्वेस्ट कर रहे थे कि उनके साथ ब्लॉग बनाएं। वहीं, अंकित ने यह भी बताया कि वह लॉकडाउन के दौरान खुद खाना बनाते थे और आज भी कुकिंग का शौक रखते हैं। बता दें कि अंकित गुप्ता ने अपने करियर की शुरुआत में कॉल सेंटर में नौकरी की, फिर एक्टिंग के लिए मुंबई पहुंचे। मुंबई में कई विज्ञापनों और म्यूजिक वीडियो में नजर आए । फिर 2012 में कलर्स टीवी के शो ‘बालिका वधू’ में डॉ. अभिषेक कुमार का किरदार निभाकर टीवी पर डेब्यू किया था।