डूंगरपुर जिले के राशन डीलर्स एक अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतरेंगे। डूंगरपुर शहर के राम रोटी अन्न क्षेत्र में आयोजित राशन विक्रेता संघ की बैठक में राशन डीलर्स की मांगों को लेकर सरकार की ओर से कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाए जाने पर जिला अध्यक्ष राकेश जैन ने यह निर्णय लिया है। जिसमें सरकार को 31 जुलाई तक का समय दिया गया है। वहीं 31 जुलाई तक मांगें नहीं माने जाने पर 1 अगस्त से राशन डीलर हड़ताल पर उतर जाएंगे। डूंगरपुर शहर के राम रोटी अन्न क्षेत्र सभागार में राशन विक्रेता संघ के जिला अध्यक्ष राकेश जैन की अध्यक्षता में संघ की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलेभर के राशन डीलर्स ने भाग लिया। संघ के जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि राशन डीलर सरकार से लम्बे समय से कमिशन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। राशन डीलर्स को छीजत नहीं मिल रही है। वहीं पिछले एक साल से राशन डीलर्स का कमिशन भी बकाया चल रहा है। इस बारे में कई बार धरना-प्रदर्शन और ज्ञापन के जरिए सरकार को अवगत भी कराया गया, लेकिन सरकार की ओर से कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। जिसके चलते अब संघ ने राज्य सरकार को 31 जुलाई तक का समय मांगें पूरी करने का दिया है। वहीं 31 जुलाई तक मांगें पूरी नहीं होने पर 1 अगस्त से राशन डीलर्स के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है।