गीता रामायण प्रचार समिति की ओर से सवाई माधोपुर में तीन दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव का समापन रविवार को हुआ। इस दौरान राजस्थान समेत कई प्रदेशों से आए हुए कृष्णानंद महाराज के अनुयायियों ने गुरु पूर्णिमा पर अपने गुरु की चरण पादुकाओं के दर्शन किए। यहां पर महाराज की चरण पादुकाओं के दर्शनों के लिए करीब एक किलोमीटर लंबी लंबी कतारे देखी गई। राजस्थान सहित कई राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने इस भीषण गर्मी में कतारो में लगकर अपने गुरु की चरण पादुकाओं की पूजा अर्चना की और खुशहाली की कामना की। यहां अल सुबह चार बजे से ही अपने गुरु की चरण पादुकाओं के दर्शन कर पूजा अर्चना के लिए यहां लंबी-लंबी कतारे देखी गई। लोग गर्मी में कतारो में लगकर मोगरे की माला और पूजा सामग्री लेकर अपने गुरू के पूजा अर्चना के लिए अपनी बारी आने का इंतजार करते हुए दिखाई दिए। यहां दर्शनों के लिए बैंक चौराहे से चौधरी मोहल्ले, सिनेमा गली चौराहा, पार्क में होकर गीता भवन तक कतारें लगी हुई दिखाई दी। गीता रामायण प्रचार समिति की ओर से गुरू पूर्णिमा के तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार से शुरू हुई थी। तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत यहां पहले दिन रामचरित्रमानस का अखंड पाठ किया गया। दूसरे दिन श्रीमद्भागवत गीता का अखंड पाठ किया गया। वहीं तीसरे दिन श्रीहरि नाम संकीर्तन किया गया। कृष्णानंद महाराज की चरण पादुकाओं दर्शन के बाद श्रद्धालुओं ने 72 सीढ़ी स्कूल में बनी भोजनशाला में भोजन प्रसादी प्राप्त की।
एक किलोमीटर लंबी कतारों में लगकर किया गुरू का वंदन:कृष्णानंद महाराज की चरण पादुकाओं के दर्शनों के लिए लगी कतारे
