Site icon Raj Daily News

एक के बाद एक चार गौदाम में लगी भीषण आग:फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने के लिए लगाये करीब 100 फेरे , रह रह कर लगी आग से लोगों में दहशत

4a4d4bda 3514 4d86 a5cb 07c1ce562f96 1721363431 G6wCII

बीती देर रात एक गोदाम में अचानक आग लग गई । कुछ देर में आग ने भीषण रूप ले लिया और आसपास के तीन अन्य गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया । थोड़ी ही देर में चारों गोदाम आग की भेंट चढ़ गए । इन गोदाम में ऑयल , गत्ते , और यार्न स्क्रैप भरा था । देर रात 1 बजे लगी आग पर अब काबू पाया है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने करीब 100 से ज्यादा फेरे लगा कर आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग रुक रुक कर उठती रही । मामला शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र के मोख़मपुरा का है । यहां सत्यनारायण गुग्गड़ का शिव टाइल्स डिपो के नाम से टाइल्स का कारोबार है इसी के साथ लगते तीन और गोदाम भी गुग्गड़ के है जो किराए पर दिए हुए है । इनमें हार्दिक सोनी का ऑयल , श्याम कचोलिया का वेस्टेज गत्तों का और एक काबरा यार्न के नाम से यार्न का वेस्टेज गोदाम है । बीती देर रात करीब एक बजे एक गोदाम में अचानक आग लग गई । देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पास के चारों गोदाम में आग फैल गई । चारों गौदाम में ज्वलनशील माल होने के चलते थोड़ी ही देर में आग विकराल हो गई और चारों गौदाम आग की भेंट चढ़ गए ।सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और प्रताप नगर पुलिस मौके पर पहुंची । आसपास से टैंकर और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई लेकिन सुबह तक आग धड़कती रही।आग लगने से चारों गोदाम में रखा माल जिसमें ऑयल, यार्न स्क्रैप , और गत्ते जलकर राख हो गए। आग लगने से गोदाम का टिन शेड सेट और चार दीवारियां भी डैमेज हुई है । चारों गोदाम में आग से बड़े नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई।फिलाहाल फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर ही है और आग पर काबू पाने में लगी है।आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है ।

Exit mobile version