बहरोड़ में जमीन बेचने के नाम पर पैसे लेकर दूसरे के नाम रजिस्ट्री कराने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में कांग्रेस नेता और पूर्व जिला परिषद के पति शीशराम यादव और जैनपुरबास निवासी अमर सिंह मेघवाल शामिल हैं। डीएसपी कृतिका यादव के नेतृत्व में दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से दोनों को रिमांड पर भेज दिया गया। जांच अधिकारी डीएसपी कृतिका यादव ने बताया-अलवर के करौली कुंड (राजा जी का बास) के खिलाड़ी ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए 24 जून को रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें बताया-गांव जैनपुरबास के अमर सिंह की गांव बर्डोद और बांटखानी में करीब 25 बीघा जमीन है, जिसकी खरीद-फरोख्त के लिए कांग्रेस नेता शीशराम यादव ने सौदा करवाया। सौदे के अनुसार जमीन की कीमत 3.18 लाख रुपए प्रति बीघा तय की गई और 28 अक्टूबर 2024 को एग्रीमेंट साइन किया गया। खिलाड़ी ने उस समय अमर सिंह को 4.50 लाख रुपए का चेक और 50 हजार रुपए नगद देकर अग्रिम भुगतान कर दिया था। इसके बाद अमर सिंह ने जमीन पर केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) ऋण का हवाला देते हुए उसे निपटाने की बात कही। इस पर भरोसा जताते हुए खिलाड़ी ने 14 और 28 जनवरी 2025 में आरटीजीएस के माध्यम से 22 लाख रुपए और भेज दिए। इस तरह कुल 39 लाख 87 हजार 700 रुपए के सौदे में खिलाड़ी ने 26 लाख 96 हजार 471 रुपए का भुगतान कर दिया था। जब खिलाड़ी ने रजिस्ट्री की मांग की तो अमर सिंह और शीशराम यादव लगातार टालमटोल करते रहे। बाद में जांच में सामने आया कि दोनों ने षड्यंत्रपूर्वक धोखाधड़ी करते हुए वही जमीन को गांव कोलिला सांगा के भूप सिंह के नाम 28 अप्रैल 2025 को रजिस्ट्री करवा दी।