Site icon Raj Daily News

एक दिन में 12 हजार परिंडे लगाने का लक्ष्य:पक्षियों के लिए करौली में विशेष पहल, कलेक्टर-एसपी ने किया अभियान का शुभारंभ

4bd1108c 7ab3 4740 baa9 21df1e7c4fda1745485893866 1745488124 5mO4r9

करौली में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘एक परिंदा मेरा भी’ अभियान की शुरुआत की गई। यह अभियान प्रधानमंत्री के ‘एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम के साथ जुड़ा है। जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने कलेक्ट्रेट परिसर में पेड़ और परिंडे लगाकर अभियान का शुभारंभ किया। जिले में एक दिन में 12 हजार परिंडे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान में ब्लॉक, ग्राम पंचायत, सीएचसी और पीएससी जैसे विभिन्न विभागों को जोड़ा गया है। एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस कार्यालयों और थानों में भी परिंडे लगाए जा रहे हैं। जिला प्रशासन ने सभी कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर पशु प्याऊ और दाना-पानी की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। अभियान को व्यवस्थित रूप से चलाने के लिए विभिन्न स्तर पर अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जिला स्तर पर जिला परिषद सीईओ, ब्लॉक स्तर पर एसडीएम, पंचायत समिति स्तर पर बीडीओ और ग्राम स्तर पर पीईईओ को नोडल अधिकारी बनाया गया है। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर हेमराज परिड़वाल, सहायक निदेशक सूचना धर्मेंद्र मीना, नगर परिषद आयुक्त प्रेमराज मीना सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। जिला कलेक्टर ने आमजन से मूक जीवों के कल्याण में सक्रिय योगदान की अपील की है।

Exit mobile version