एक पेड मां के नाम अभियान के तहत विलायती बबूलों को हटाकर लोहागढ़ किले में देशी प्रजाति के छायादार एवं फलदार पौधे लगाये जाकर हरितमा पट्टी विकसित किए जाने की श्रृंखला में जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव के निर्देश पर नगर निगम एवं विभिन्न विभागों की टीम ने बुधवार को 500 से अधिक पौधे रोपे। आयुक्त नगर निगम रिछपाल सिंह बुरडक ने बताया कि एक पेड मां के नाम अभियान के तहत नगर निगम द्वारा लोहागढ़ किले में सुजान गंगा नहर के चारों ओर एवं किले के अन्दर सुरक्षा दीवार के सहारे हरितमा पट्टी विकसित की जा रही है, जिसमें देशी प्रजाति के फलदार एवं छायादार पौधे लगाकर सुरक्षा एवं देखभाल के इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को नेहरू उद्यान के पीछे गोपालगढ़ द्वार की तरफ से लेकर किले की वॉल के सहारे 100 फीट चौड़ाई में सघन पौधारोपण किया गया। उन्होंने बताया कि किले में स्थित विलायती बबूलों को हटवाकर शहरी नरेगा योजना के तहत पौधों के लिए गड़्ढे खुदवाए गए एवं सुरक्षा के लिए तारबंदी कर पौधारोपण किया। विभिन्न विभागों के साथ शहरी रोजगार गारंटी योजना के श्रमिकों ने पौधारोपण में निभाई भागीदारी लोहागढ़ किले में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, जिला रोजगार कार्यालय, आर्थिक एवं सांख्यिकी कार्यालय के कार्मिकों ने भी पौधारोपण कर अभियान में भागीदारी निभाई। उप निदेशक जनसंपर्क विभाग हरिओम सिंह, उप निदेशक सांख्यिकी रामप्रकाश, नगर निगम एक्सईन राहुल मित्तल, उप निदेशक रोजगार रघुवीर सिंह मीना, जनसंपर्क अधिकारी राहुल आसीवाल, सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुनील दत्त पचौरी, सहायक अभियंता सीमा रामहरी मीना, जेटीए निखिल सहित सैकड़ों की संख्या में शहरी रोजगार गांरटी योजना के श्रमिकों ने पौधारोपण किया। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय महंगाया में शिक्षा विभाग की पूर्व संयुक्त निदेशक इंदिरा सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य केदारनाथ पाराशर एवं रूपकिशोर शर्मा ने स्कूली बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग नहीं की बात कही। उन्होंने प्लास्टिक की थैलियों से होने वाले दुष्प्रभावों पर भी प्रकाश डाला। विद्यालय प्रधानाचार्य दीनदयाल तिवारी ने बताया इस दौरान विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण अभियान भी चलाया गया जिसके तहत 100 पौधे रोपे गए। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ ने भी सहयोग दिया।
एक पेड़ मां के नाम अभियान:किले में बनेगी हरितमा पट्टी, लगाए देशी प्रजाति के छायादार व फलदार पौधे
