Site icon Raj Daily News

एक माह बाद भी ठीक नहीं हुई सीवरेज लाइन

15jaipurcity pg6 0 4d6b724f 04ae 455b b983 03d6598bca6c large LEKRJo

जयपुर | प्रताप नगर के सेक्टर-16 के दशहरा मैदान के पास भैरव सर्किल पर एक माह से सीवरेज लाइन लीकेज है। निगम अधिकारी लीकेज को ठीक करने तो गए, लेकिन लाइन को ठीक करने की अपेक्षा गड्ढा खोद कर आ गए। ऐसे में सीवरेज लाइन एक माह बाद भी ठीक नहीं हुई। गड्ढे की वजह से दुर्घटना की संभावना बढ़ गई है। हालात यह है कि अब पूरे कॉलोनी के मकानों की सीवरेज लाइन जाम हो गई है। प्रताप नगर निवासी किशन शर्मा

Exit mobile version