पुरानी टोंक थाना क्षेत्र में गत माह मकान के ताले तोड़कर करीब 27 लाख रुपये चुराने वालों का पता लगाने को लेकर पीड़ित और आसपास के लोग SP विकास सांगवान से मिले। लोगों ने SP को ज्ञापन देकर इस बड़ी चोरी का पर्दाफाश कर चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है। पीड़ित हेमंत कुमार चावला ने बताया कि उसका हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मकान है। गत माह वह बाहर था। उसके इस सूने मकान में 12 जनवरी को अज्ञात चोरों ने 15-16 ताले तोड़कर मकान में रखे 27 लाख रुपये चुराकर ले गए। चोर कैमरे की डीवीआर भी निकालकर ले गए। इसकी सूचना पीड़ित को दूसरे दिन मकान में सफाई करने आए व्यक्ति ने दी। बाद में पीड़ित बाहर से मकान पर पहुंचा तो सभी ताले टूटे हुए थे। सामान बिखरा हुआ था। चोरी में काम लिए गए सरिये, पेचकस मौके पर पड़े हुए थे। पीड़ित ने उसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने कोई आरोपी का सुराग नहीं लगाया। जबकि SP को पहले भी मिलकर ज्ञापन दिया था। पड़ोसी के यहां से निकाले सीसीटीवी फुटेज भी दिखाए थे। उसमें तीन संदिग्ध बाइक सवार दिखे थे लेकिन पुलिस चोरों तक नहीं पहुंची। इसी बीच इसी मकान का मौका पाकर अज्ञात चोरों ने 17 जनवरी की रात फिर से ताले तोड़कर दो मोबाइल 1 पॉवर बैंक चुराकर ले गए।
एक माह में एक ही घर में दो बार चोरी:CCTV दिखाने पर भी पुलिस चोरों को नहीं पकड़ पाई, पीड़ीत दूसरी बार SP से मिला
![एक माह में एक ही घर में दो बार चोरी:CCTV दिखाने पर भी पुलिस चोरों को नहीं पकड़ पाई, पीड़ीत दूसरी बार SP से मिला 1 1002630899 1738848517](https://rajdailynews.in/wp-content/uploads/2025/02/1002630899_1738848517-jqxcxD.jpeg)