बारां शहर से गुजर रहे नेशनल हाईवे 27 पर शनिवार रात को हाड़ौती पैनोरमा के पास देर रात तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर आगे चला रही पिकअप से टकरा गई थी। हादसे में कार सवार दो युवक और दो युवतियों की मौत हो गई थी। पुलिस ने दो के शव रविवार शाम को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिए थे। वहीं, सोमवार सुबह तीसरे मृतक का शव भी परिजनों को सौंप दिया है। एक मृतका का शव मॉर्च्युरी में रखा हुआ है। सीआई योगेश चौहान ने बताया कि शनिवार देर रात को शहर के समीप एनएच 27 पर हुए हादसे में कार सवार लखनऊ निवासी नमन चतुर्वेदी (25), दिल्ली निवासी राहुल प्रकाश (30), गोरखपुर निवासी अंशिका मिश्रा (25) और लखनऊ निवासी जया शर्मा (25) की दर्दनाक मौत हो गई थी। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी। पुलिस ने रविवार शाम को मृतक नमन ओर जया के शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिए। वहीं, राहुल के परिजन सोमवार सुबह बारां पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया है। मृतक राहुल के परिजनों का कहना है कि वे अन्य मृतकों को नहीं जानते है। उन्हें यह भी नहीं पता कि ये चारों कहां से रवाना हुए और कहां जा रहे थे। इधर, कलेक्टर ने सड़क सुरक्षा समिति की टीम को घटना के कारणों की जांच कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए है। साथ ही एनएचएआई अधिकारियों को हाईवे पर हो रहे गड्ढे एक सप्ताह में भरने के निर्देश दिए हैं।