Site icon Raj Daily News

एग्रीकल्चर ऑफिसर एग्जाम की मॉडल ANSWER-KEY जारी:कैंडिडेट्स आज से दर्ज कराएं ऑनलाइन आपत्ति, 25 अप्रैल लास्ट डेट

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से एग्रीकल्चर ऑफिसर (कृषि विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 की मॉडल आंसर-की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। इस मॉडल आंसर-की पर किसी अभ्यर्थी को कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ 23 अप्रेल से 25 अप्रेल 2025 को रात्रि 12 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करवा सकता है। आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आपत्तियां आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के क्रमानुसार ही प्रविष्ट करनी होंगी। उक्त परीक्षा का मॉडल प्रश्न-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आपत्ति प्रामाणिक (स्टैंडर्ड, ऑथेंटिक) पुस्तकों के प्रमाण सहित ऑनलाइन ही दर्ज करानी होगी। वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के अतिरिक्त यदि कोई अन्य व्यक्ति आपत्ति दर्ज करवाते हैं, तो उन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। आपत्ति दर्ज कराने का शुल्क व प्रक्रिया कृषि अधिकारी भर्ती एग्जाम, चेकिंग के बाद एन्ट्री मिली:अजमेर में 39 सेंटर पर 38 प्रतिशत रही उपस्थिति, 52 पदों के लिए परीक्षा

Exit mobile version