हनुमानगढ़ के टिब्बी रोड पर स्थित एचएमएच नहर में शनिवार को एक असामान्य स्थिति उत्पन्न हो गई। नहर में बहकर आए केले के पौधे रेल ट्रैक के नीचे बने साइफन में फंस गए। इससे पानी का प्रवाह रुक गया और नहर ओवरफ्लो होने लगी। पानी सड़क के ऊपर से होते हुए टाउन की ओर बहने लगा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उपखंड अधिकारी मांगीलाल, सिंचाई विभाग के अधिकारी, टाउन थाना प्रभारी सुभाष कच्छावा और भाजपा नेता अमित सहू तुरंत मौके पर पहुंचे। सिंचाई विभाग ने जेसीबी मशीन का उपयोग कर साइफन में फंसे केलों के पौधों को निकाला। इससे पानी का प्रवाह सामान्य हो गया और स्थिति नियंत्रण में आ गई। भाजपा नेता अमित सहू ने बताया कि बारिश के कारण नहर में पानी की मात्रा अधिक थी और उसके साथ केले के पौधे भी बहकर आ रहे थे। नहरी विभाग के अधिकारियों ने भविष्य में ऐसी स्थिति से निपटने के लिए मौके पर मशीन उपलब्ध रखने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply