b36593dd 1d7c 43fb bb9a c35bd59588a5 1750692740535 NsoDSw

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का 12,500 करोड़ रुपए का आईपीओ 25 जून को खुलेगा। इसमें 2,500 करोड़ का फ्रेश इश्यू और 10,000 करोड़ का ऑफर फॉर सेल शामिल है। कंपनी ने प्राइस बैंड 700-740 रुपए प्रति शेयर तय किया है। एंकर इनवेस्टर्स के लिए बिडिंग 24 जून को होगी। इश्यू 27 जून को बंद होगा। निवेशक न्यूनतम 20 शेयरों के लिए बिड कर सकते हैं। कंपनी फ्रेश इश्यू से मिली राशि का उपयोग टियर-1 कैपिटल बेस को मजबूत करने में करेगी। साथ ही भविष्य की पूंजी जरूरतों को पूरा करेगी। ऑफर फॉर सेल में एचडीएफसी बैंक 10,000 करोड़ तक के शेयर बेचेगा। शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। इश्यू में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स को 50% हिस्सा मिलेगा। इसमें से 60% तक एंकर इनवेस्टर्स को दिया जा सकता है। नॉन-इंस्टीट्यूशनल बिडर्स को 15% हिस्सा मिलेगा। इसमें एक-तिहाई 2 लाख से 10 लाख रुपए की बिड्स के लिए और दो-तिहाई 10 लाख रुपए से ज्यादा की बिड्स के लिए आरक्षित है। रिटेल निवेशकों को 35% हिस्सा मिलेगा। कंपनी के कर्मचारियों और एचडीएफसी बैंक के शेयरधारकों के लिए भी हिस्सा आरक्षित है। एंकर इनवेस्टर्स को छोड़कर सभी बिडर्स को ASBA प्रोसेस के जरिए हिस्सा लेना होगा और अपने बैंक अकाउंट डिटेल्स (UPI बिडर्स के लिए UPI ID) देनी होगी, जिसमें बिड अमाउंट ब्लॉक होगा। एंकर इनवेस्टर्स ASBA प्रोसेस के जरिए हिस्सा नहीं ले सकते। ऑफर प्रोसीजर की जानकारी RHP के पेज 538 पर दी गई है।

Leave a Reply

You missed