img0755 1721995503 w0wFAs

अमेरिकी महिला से रेप के मामले में अजमेर पुलिस के द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है। शुक्रवार को जांच अधिकारी ने कोर्ट में बयान करवाने के बाद शहर के तीन अलग-अलग होटल में जाकर पीड़िता के साथ मौका मुआयना किया। साथ ही जहां-जहां पीड़िता रुकी वहां एफएसएल के जरिए साक्ष्य भी जुटाएं। मामले में जांच अधिकारी ने कहा कि इसमें और कौन-कौन शामिल है इसकी भी जांच की जा रही है। साथ ही अजमेर सीआईडी के द्वारा इस घटना की जानकारी एंबेसी को भी दी गई है। DYSP नेमीचंद चौधरी ने बताया कि गुरुवार को जीरो नंबर एफआईआर बूंदी महिला थाने से अजमेर सिविल लाइन थाने में प्राप्त हुई थी। पीड़ित फॉरेनर महिला ने मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसने अजमेर निवासी मानव राठौड़ पर सोशल मीडिया पर अपने आप को अनमैरिड बात कर दोस्ती करने और शादी का ऑफर देकर भारत बुलाकर रेप करने का आरोप लगाया है। DYSP ने बताया कि पीड़िता अप्रैल और जुलाई महीने में अजमेर के अरावली, मेरवाड़ा स्टेट और सेठी होटल में अलग-अलग दिन रुकी हुई थी। इसके साथ ही जहां भी पीड़िता रुकी हुई थी उस संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है। पीड़िता का मेडिकल करवा दिया गया है। कोर्ट में भी पीड़िता के बयान हो चुके हैं। पीड़िता जहां-जहां रुकी उस संबंध में अनुसंधान जारी है और घटनास्थल का मौका मुआयना कर एफएसएल के जरिए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। अजमेर के मेरवाड़ा होटल में पीड़िता अप्रैल महीने में 6 दिन रुकना बताया है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि महिला अगर होटल में रुकी तो उसका सी फॉर्म भर गया या नहीं और यदि उल्लंघन किया या इंटेंशनली और रुटीन में रुकवाया गया तो इस संबंध में भी अनुसंधान जारी है। डीवाईएसपी ने बताया कि आरोपी का एक परिचित मेरवाड़ा होटल में रहता है। समाज, दोस्त या बिजनेस एंगल से है इस संबंध में अनुसंधान जारी है। उन्होंने बताया कि इस घटना में कौन-कौन इंवॉल्व इसकी भी जांच की जा रही है। DYSP ने बताया कि पीड़िता और आरोपी के बीच ऑनलाइन पैसों का लेनदेन हुआ है। आरोपी के द्वारा पीड़िता को कहा गया कि अपन एक नया मकान लेंगे और उसमें रहेंगे। उसके लिए भी आरोपी ने पैसे लिए थे। आरोपी के द्वारा यह फैक्ट छुपाए गए कि वह पहले से ही मैरिड है। उसका 11 साल का बच्चा और पत्नी प्रेग्नेंट है। पीड़िता को इस सब के बारे में 21 जुलाई को पता चला जब वह उसके घर पर गई थी। DYSP ने बताया कि आरोपी ने फेसबुक पर अपनी पत्नी के साथ फोटो लगा रखी थी। उसे भी पीड़िता को अपनी पत्नी को कजिन सिस्टर बताया था। पीड़िता भारत की सनातन संस्कृति से प्रभावित हो रखी थी। फेसबुक पर आरोपी से फ्रेंडशिप हुई थी। मानव ने चैटिंग में पीड़िता को शुद्ध शाकाहारी बताकर आदर्श भारतीय संबंधित बातें की थी। आरोपी ने पीड़िता को बताया कि वह लहसुन प्याज नहीं खाता और इसी से प्रभावित होकर पीड़िता भारत आई थी। सीआईडी ने एंबेसी को दी सूचना विदेशी महिला नागरिक से हुई रेप की वारदात की घटना सीआईडी के द्वारा एंबेसी को भी दी गई है। इसके साथ ही अन्य एजेंसी भी जांच कर रही है कि जब पीड़िता अजमेर के विभिन्न होटलों में रुकी तो उसके दस्तावेज जमा करवाए गए या नहीं। पीड़िता ने अपनी शिकायत में देकर बताया कि आरोपी वकील के द्वारा उसे अलग-अलग टुकड़ों में करीब 50 हजार रुपए लिए गए। यह पैसे उससे गाड़ी व होटल के खर्चे के नाम पर लिए। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने शादी के लिए सबसे पहले शर्त रखी कि वह विदेश घूम कर आए। इसके बाद वह आरोपी की शर्त मानकर विदेश भ्रमण पर चली गई जहां उसके 3 लाख 50 हजार रुपए खर्च हो गए।

By

Leave a Reply

You missed