081a9c2b 0017 46ed 8765 9694c15ddf00 1721011690533 HLXHb7

झालावाड़ के उन्हैल नागेश्वर पहुंचे एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा ने नागेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने उन्हैल थाने पहुंचकर सीएलजी सदस्यों की बैठक की। इस दौरान सदस्यों ने कस्बे की ट्रैफिक समेत अन्य समस्याओं पर चर्चा की। एडिशनल एसपी ने सभी समस्याओं को चिह्नित कर जल्द निपटारे का आश्वासन दिया। एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा व डिप्टी कालूराम वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सीएलजी सदस्यों ने कस्बे के साथ पुलिस थाने के सामने सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात रखी। इस पर एडिशनल एसपी ने थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह जादौन को अपने फंड से कैमरे लगाने के निर्देश दिए। सदस्यों ने कस्बे में स्पीड ब्रेकर बनाने, टोल प्लाजा पर बन्द पड़े सीसीटीवी कैमरे और लाइट चालू करने की मांग रखी, पुलिस थाने में महिला पुलिसकर्मी तैनात करने की मांग भी की। इस पर एडिशनल एसपी ने सभी मांगों के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन देते हुए नए कानून की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों की जिम्मेदारी है कि पुलिस को कानून व्यवस्था बनाने में मदद करें। जब भी कोई अपराध की सूचना मिले तो किसी भी पुलिस अधिकारी को बता सकते है। आपकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रहेगी। इस दौरान सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र और ग्रामीण मौजूद रहे। इस मौके पर एडिशनल एसपी का जन्मदिन भी मनाया गया। इसके बाद सभी सदस्यों और पुलिस कर्मियों ने पौधरोपण किया।

By

Leave a Reply