Site icon Raj Daily News

एडिशनल डायरेक्टर भर्ती के आवेदन में करक्शन शुरु:16 जून लास्ट डेट, अब 11 पदों पर भर्ती, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए एक पद रिजर्व

rpsc 1 1749701251 6Nn1KQ

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक निदेशक (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग) भर्ती-2024 अंतर्गत 12 से 16 जून रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन में संशोधन का अवसर अभ्यर्थियों को दिया गया है। निर्धारित अवधि पश्चात् लिंक स्वतः निष्क्रिय हो जाएगा। अभ्यर्थी संशोधन के लिए केवल ऑनलाइन संशोधन के विकल्प का ही प्रयोग करना होगा। ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया -विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के लिए सहायक निदेशक के 9 पदों पर भर्ती के लिए 14 जून 2024 को विज्ञापन जारी किया गया। तत्पश्चात् विभाग से प्राप्त प्रस्तावानुसार इन 9 पदों के स्थान पर 11 पदों पर भर्ती किए जाने के संबंध में शुद्धि पत्र 19 मई 2025 को जारी किया गया। चूंकि मूल विज्ञापन में ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए पद विज्ञापित नहीं था,परन्तु उक्त शुद्धि पत्र अनुसार ईडब्ल्यूएस वर्ग के 1 पद पर भर्ती की जानी है। अत: इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन करने का अन्तिम अवसर अभ्यर्थियों को प्रदान किया जा रहा है। ऑनलाइन संशोधन का अवसर अभ्यर्थियों के लिए सुविधामात्र है। संशोधन चाहने वाले अभ्यर्थी को ई-मित्र/ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से पांच सौ रुपए का शुल्क जमा कराना होगा। आयोग के ऑनलाइन पोर्टल https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध एप्लाई ऑनलाइन लिंक अथवा एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर संबंधित परीक्षा में ऑनलाइन संशोधन किया जा सकेगा। इस संबंध में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ई-मेल से अथवा फोन नं. 9352323625 व 7340557555 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

Exit mobile version