Site icon Raj Daily News

एडीए बेचेगा 121 प्लॉट, 2 जुलाई से ई-नीलामी:104 रेजीडेंशियल, 7 कमर्शियल, 6 आवासीय मय व्यावसायिक, 2 शॉप और 2 रिसोर्ट शामिल

अजमेर विकास प्राधिकरण की ओर से 2 से 31 जुलाई तक 121 भूखण्डों का बेचान ई-नीलामी के जरिए किया जाएगा। एडीए ने विभिन्न आवासीय एवं व्यावसायिक योजनाओं में 104 आवासीय, 7 व्यावसायिक, 6 आवासीय मय व्यावसायिक, 2 दुकान एवं 2 रिसोर्ट के भूखण्डों को शामिल किया है। समस्त भूखण्डों के लिए अमानत राशि जमा कराने के साथ भूखण्डों की नीलामी बोली लगना शुरू हो गई है। नीलामी में अधिकतम बोली के खरीददार को 15 दिवस में पूर्ण राशि जमा कराने पर 2 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। जबकि सामान्य रूप से पूर्ण राशि का भुगतान करने के लिए 180 दिन का समय दिया जाएगा। एडीए प्रशासन ने प्रस्तावित भूखण्डों की नीलामी प्रक्रिया, ले आउट प्लान, साइट प्लान व भूखण्डों की भौगोलिक स्थिति, नीलामी की प्रभावी शर्तें और दिशा-निर्देश प्राधिकरण की वेबसाइट www.ada.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दी है। किस योजना में कितने भूखंड, यहां देखें यहां करें कॉन्टेक्ट पढें ये खबर भी… अजमेर में अटल आवासीय योजना की बुकलेट जारी:270 प्लाट, 191 का आवंटन लॉटरी से; आवेदन की डेट जल्द होगी तय

Exit mobile version