अजमेर विकास प्राधिकरण आगामी 8 से 30 अगस्त 2024 तक अपनी विभिन्न योजनाओं में आवासीय, व्यावसायिक एवं आवासीय मय व्यावसायिक प्रयोजनार्थ कुल 184 भूखण्डों की ई नीलामी करेगा। इस नीलामी में रविवार 4 अगस्त से अमानत राशि जमा कराकर बोली लगाई जा सकेगी। जिसके नाम अधिकतम बोली छूटेगी उसे भूखण्ड की पूरी कीमत का भुगतान करने के लिए एक वर्ष का समय दिया जाएगा। जबकि इसमें 15 दिवस में ही पूर्ण राशि जमा कराने पर 2 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। कहां कितने प्लॉट-आवासीय, व्यावसायिक एवं आवासीय मय व्यावसायिक प्राधिकरण उक्त अवधि में गणेश गुवाडी में 25, कोटडा में 25, हरिभाउ उपाध्याय नगर में 13, महाराणा प्रताप नगर में 12, वैशाली नगर में 12, चंद्रवराई नगर में 10, अर्जुनलाल सेठी नगर में 7, विजयाराजे सिंधिया नगर में 7, जेपीनगर में 4, हरिभाउ उपाध्याय नगर मुख्य में 3, पंचशील नगर में 2, बी. के. कौल नगर में 1 भूखण्ड, पृथ्वींराज नगर योजना में 1 सहित कुल 129 आवासीय भूखण्डों की नीलामी करेगा। इसी प्रकार हरिभाउ उपाध्याय नगर विस्तार में 21, दौराई में 14, ट्रांसपोर्ट नगर में 10, बकरा मण्डी में 5, राजस्व ग्राम लोहागल की जनाना योजना में 2 भूखण्डों सहित कुल 52 व्यवासयिक भूखण्डों तथा अर्जुनलाल सेठी नगर में 2 एवं कोटडा में 1 भूखण्ड सहित कुल 3 आवासीय मय व्यवसायिक भूखण्ड की नीलामी करेगा। पढें ये खबर भी… अजमेर में आज कईं क्षेत्रों में रहेगी बिजली बंद:कहीं एक घंटे तो कहीं 5 घंटे रहेगी लाइट गुल अजमेर में बिजली सप्लाई का जिम्मा संभाल रही टाटा पावर ने मेंटीनेंस के लिए शटडाउन लेने का शेड्यूल जारी किया है। कईं क्षेत्रों में 1 घंटे तो कहीं पर 5 घंटे तक लाइट गुल रहेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक
एडीए बेचेगा 184 प्लॉट, 8 से होगी ई-नीलामी:आज से जमा करा सकते हैं अमानत राशि, बोली भी लगा सकेंगे
