जयपुर के रामबाग सर्किल स्थित एस एस जैन सुबोध पी जी महिला महाविद्यालय में एनएसएस का एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में राजस्थान पुलिस के निर्भया स्क्वाड की मंजू और मनोहर ने छात्राओं को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षकों ने छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की तकनीक सिखाईं। उन्होंने आत्मरक्षा के सामान्य तरीकों की जानकारी भी दी। छात्राओं को बताया गया कि वे आत्मविश्वास के साथ इन तकनीकों का प्रयोग कैसे कर सकती हैं। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की सभी छात्राओं को राजस्थान पुलिस का राजकॉप ऐप डाउनलोड करवाया गया। प्रशिक्षकों ने ऐप की उपयोगिता के बारे में विस्तार से समझाया। कार्यक्रम के अंत में एनएसएस की स्वयं सेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर और आसपास के क्षेत्र में श्रमदान किया।

By

Leave a Reply