Site icon Raj Daily News

एनटीएसडीपी का प्रदेश में कार्यालय खुला

जयपुर | भारतीय नीति आयोग द्वारा अधिकृत नेशनल ट्राइबल सर्विसेज डवलपमेंट प्रोजेक्ट (एनटीएसडीपी) का राजस्थान मुख्यालय आनन्द भवन में खोला गया है। इस मौके पर सेंट्रल बैंक के जयपुर जोनल हेड शैलेश वर्मा, चीफ मैनेजर संदीप गोयल और एजीएम नरेंद्र कुमार अदलखा उपस्थित रहे। एनटीएसडीपी के राज्य निदेशक एतवारी माल्तो ने बताया कि राष्ट्रीय आदिम जनजाति सेवा विकास परियोजना के गरीबी उन्मूल्न, आजीविका व कौशल विकास के साथ विभिन्न प्रशिक्षण और मनरेगा श्रमिकों को जागरूक किया जा रहा है।

Exit mobile version