प्रतापगढ़ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के एक बड़े मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में कोलवी मंदिर निवासी ईश्वर सिंह को हिरासत में लिया गया है। मामला 3 मार्च 2023 का है, जब छोटीसादड़ी पुलिस ने एक एक्सयूवी से तीन लोगों को 151 किलो 200 ग्राम अवैध डोडाचूरा के साथ पकड़ा था। पकड़े गए आरोपियों में पंकज मेघवाल, विनोद मेघवाल और राजू नायक शामिल थे। इस मामले में थाना धमोतर में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। जांच के दौरान पता चला कि डोडाचूरा अजय नायक और रामनारायण पाटीदार से खरीदा गया था। पुलिस ने रामनारायण को गिरफ्तार किया, जिसने खुलासा किया कि यह माल ईश्वर सिंह से छायन गांव में लिया था। तब से ईश्वर सिंह फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने 17 मार्च को कोलवी मंदिर में दबिश देकर ईश्वर सिंह को पकड़ा। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले की जांच चल रही है।