बाड़मेर जिले की डीएसटी और सदर पुलिस टीम ने धरकर भर अभियान के तहत एनडीपीएस मामले में 2 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। वांटेड 10 हजार रुपए का इनामी है। गुजरात में मजदूरी कर फरारी काट रहा था। पुलिस ने लगातार निगरानी रखी, बाड़मेर शहर में पहुंचते ही दबोच लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया सदर थाने पुलिस ने 25 मई 2023 को कार्रवाई करते हुए 2256 किलो 830 ग्राम डोडा पोस्त से भरा ट्रक जब्त किया था। साथ ही अवैध हथियार भी बरामद किए थे। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। मामले में आरोपी मंगलाराम पुत्र पेमाराम निवासी तारातरा चौहटन फरार चल रहा था। पुलिस ने संभावित ठिकानों पर तलाश की लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आया। एसपी बाड़मेर ने वांटेड पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया। साथ थाने के टॉप-10 आरोपियों में शामिल किया। वहीं डीएसटी बाड़मेर व सदर थाना पुलिस को गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। गुजरात में मजदूरी कर काटी फरारी डीएसटी टीम के प्रभारी महिपालसिंह मय टीम ने फरार इनामी आरोपी के संबंध में सूचना व तकनीकी साधनों से जानकारी जुटाई। मंगलाराम गुजरात में छुपकर मजदूरी करते हुए फरारी काटना पाया गया। इस टीम ने उसके रहने, मजदूरी कर बाड़मेर की तरफ आने जाने के संबंध में जानकारी जुटाई। बाड़मेर शहर पहुंचते ही पुलिस ने दबोचा पुलिस को पुख्ता जानकारी मिलने पर टीम ने 12 जुलाई को बाड़मेर शहर में आने की सूचना मिलने पर टीम ने निगरानी रखते हुए प्लानिंग के तहत बाड़मेर हॉस्पिटल परिसर से फरार आरोपी को डिटेन कर लिया। पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। फिलहाल पुलिस मादक-पदार्थ की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है। आरोपी के खिलाफ सदर थाने में एनडीपीएस का एक मामला दर्ज है। कार्रवाई में डीएसटी प्रभारी एएसआई महिपालसिंह व कांस्टेबल हरलााल की अहम् भूमिका रही है।