Site icon Raj Daily News

एनडीपीएस मामले में 6 माह से फरार वांटेड गिरफ्तार:10 हजार रुपए का इनामी, चौहटन कस्बे से पुलिस ने किया गिरफ्तार

बाड़मेर जिले की बीजराड़ पुलिस ने ऑपरेशन धरकर भर के तहत कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट मामले में 6 माह से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी 10 हजार रुपए का इनामी है। टॉप-10 आरोपियों में शामिल है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। मादक पदार्थ जब्त हुआ था एसपी नरेंद्र सिंह मीना के अनुसार एएसपी जसाराम बोस, चौहटन डीएसपी जीवन लाल खत्री के सुपरविजन में बीजराड़ थाने के थानाधिकारी मगाराम की टीम ने कार्रवाई की है। दरअसल, पुलिस थाना धनाऊ ने जनवरी 2025 में मादक पदार्थ जब्ती की कार्रवाई की थी। इस मामले में आरोपी प्रतापराम निवासी सिहागों की ढाणी रबासर फरार हो गया था। जिसकी जांच बीजराड़ थानाधिकारी को दी गई थी। 10 हजार रुपए का इनाम रखा था मादक पदार्थ तस्करी में शामिल आरोपी को पकड़ने के थाना स्तर पर टीम बनाई गई। टीम ने संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। लेकिन पुलिस की भनक लगने से फरार हो जाता। बाड़मेर पुलिस ने उस पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया। टीम ने तकनीकी और सूचना के आधार पर आरोपी प्रतापराम पुत्र सोनाराम निवासी सिहागों की ढाणी को चौहटन कस्बे से गिरफ्तार किया गया। आरोपी थाने स्तर का टॉप-10 आरोपियों में शामिल है। आरोपी के खिलाफ धनाऊ में एनडीपीएस एक्ट के 2 मामले दर्ज है। कार्रवाई में कॉन्स्टेबल बाबूलाल की अहम् भूमिका रही है।

Exit mobile version