img 20240719 wa0049 1721404363 6aiMJE

स्कूल की छुट्‌टी होने पर एनीकट में नहाने गए दो भाइयों समेत 4 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। बच्चे घर नहीं पहुंचे तो घरवाले तलाशते हुए वहां पहुंचे। एनीकट में बच्चों के शव तैरते नजर आए। मामला बांसवाड़ा के सज्जनगढ़ इलाके के संदलाई छोटी गांव का है। थानाधिकारी नागेंद्र सिंह ने बताया- रोहित (8) उसके छोटे भाई शैलेंद्र (6) और दो अन्य बच्चों सायनेश (8) और हेमंत(12) की मौत हुई है। उन्होंने बताया- स्कूल की छुट्टी होने के बाद चारों बच्चे दोपहर 3 बजे गांव के पास ही एनीकट में नहाने गए थे। शाम तक जब बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई। उनकी तलाश शुरू की । जब परिजन तलाश करते हुए एनीकट के पास पहुंचे तो वहां बच्चों के कपड़े पड़े मिले। इसके बाद परिजनों ने जब एनीकट में देखा तो बच्चों के शव तैरते हुए मिले। परिजनों और ग्रामीणों ने शवों को बाहर निकाला और पुलिस को शाम करीब 7.30 बजे सूचना दी। शवों को सज्जनगढ़ मॉर्च्युरी में रखवाया गया। घटना के बाद गांव में मातम छा गया। ग्रामीणों ने बताया कि रोहित और शैलेंद्र के परिजन सूरत में मजदूरी करते हैं और बारिश के सीजन में सोयाबीन की खेती की बुवाई का काम होने के कारण घर आए हुए थे।

By

Leave a Reply