अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार को फीस वापसी, परीक्षा में देरी और 25 लाख रुपए के गबन मामले में महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन शुरू होते ही कुलपति के आदेश पर मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठियां बरसाईं। जहां बिना महिला कांस्टेबल के पहुंची पुलिस की छात्राओं से भी धक्का मुक्की हुई, जिसके बाद एक छात्रा व एक छात्र बेहोश होकर गिर गए वहीं तीन कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया। महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय ने सत्र 2023-24 में परीक्षा शुल्क दोगुनी कर 80 हजार विद्यार्थियों से 33 करोड़ रुपए वसूले थे, जिसके बाद जिसके बाद विद्यार्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया व आश्वासन पर दिया था कि बढ़ी हुई फीस को वापस किया जाएगा। इसके अलावा समय पर परीक्षाएं भी कराई जाएंगी, लेकिन 1 साल होने को है लेकिन अभी भी विवि प्रशासन ने कुछ विद्यार्थियों की फीस लौटाई व 30 करोड़ रुपए फीस स्टूडेंट्स की नहीं लौटाई। प्रदेश सह-मंत्री नीतेश चौधरी ने बताया कि दूर-दराज से आने वाले स्टूडेंट्स महीनों विवि के चक्कर काटते रहे, लिखित में शिकायत दी लेकिन फीस नहीं लौटाई। फीस लौटाने के अलावा 6 महीने लेट सत्र चल रहा है। विद्यार्थी अपने भविष्य को लेकर परेशान है। कैंपस में पीजी 2 साल की जगह 3 साल में हो रही है। विद्यार्थियों की यूजी 4 वर्ष में पूरी हो रही है। ऐसे में छात्रों को सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है। छात्रा बेहोश हुई तो महिला कांस्टेबल बुलाई
एबीवीपी की ओर से 2 दिन पहले प्रदर्शन की जानकारी देने के बावजूद भी प्रदर्शन के दौरान पुलिस बिना महिला कांस्टेबल के पहुंची। प्रदर्शन में पुलिस से धक्कामुक्की में एक छात्रा बेहोश हो गई। जिसके बाद महिला कांस्टेबल प्रदर्शन स्थल पर पहुंची। “विद्यार्थी विरोध प्रदर्शन कर रहे थे तब वीसी ने 5 सदस्य कमेटी बनाकर विद्यार्थियों से वार्ता के लिए कहा था परंतु विद्यार्थियों ने मना कर दिया गया कि सभी विद्यार्थी अंदर जाकर बात करेंगे । वीसी ने 3:00 बजे परीक्षा होने के बाद वार्ता करने की बात कही थी इस बात नाराज होकर विद्यार्थी दीवाल को कूद कर बृज विश्वविद्यालय में प्रवेश करने लगे, जिस पर पुलिस द्वारा बल प्रयोग कर उनको बृज विश्वविद्यालय जाने से रोकाा।” -जितेंद्र चौधरी, थाना अधिकारी, कुम्हेर वित्त नियंत्रक पर कार्रवाई की मांग विवि इकाई अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा ने बताया कि महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के कैश रूम में 25 लाख रुपए गबन करने के मामले में बीजेपी के 4 विधायकों ने भी शिकायत की। इसके अलावा एसीबी मुख्यालय में वैर विधायक व बोम सदस्य बहादुर सिंह कोली भी मुख्य आरोपी वित्त नियंत्रक बिजेंद्र सिंह व सहायक कुलसचिव डॉ. अरुण कुमार पांडे के खिलाफ शिकायत कर चुके हैं। 2 महीने बीतने के बावजूद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर कार्यकताओं ने प्रदर्शन किया। “महाराजा सूरजमल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रमेश चंद्रा ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ गलत किया। छात्रों पर लाठी चार्ज की निंदा करता हूं।”
-बहादुर सिंह कोली, बोम सदस्य, विधायक
![एबीवीपी का प्रदर्शन:पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर बरसाईं लाठियां एक छात्रा बेहोश, तीन छात्र हिरासत में लिए 1 orig 252 1 1738887560 aV4AqV](https://rajdailynews.in/wp-content/uploads/2025/02/orig_252-1_1738887560-aV4AqV.jpeg)