Site icon Raj Daily News

एबीवीपी छात्रों ने किया सड़क पर प्रदर्शन:कॉलेज के बाहर रास्ता जाम कर रहे छात्रों को पुलिस ने पकड़ा , गाड़ी में डाल थाने ले आई

442a9ac0 ffd3 48e5 8259 2fff50ee7c2a 1721295704 EIvtol

एबीवीपी के छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर आज कॉलेज के बाहर विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान छात्रों ने कॉलेज के गेट को ताला लगा दिय कुछ देर बाद कॉलेज से सामने बीच सड़क पर बैठ गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे हैं एबीवीपी के छात्रों पर हल्का बल प्रयोग करते हुए चार छात्रों को पुलिस की गाड़ी में बैठा लिया और थाने ले आई । फिलहाल किसी भी छात्र नेता के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है । मामला माणिक्य लाल वर्मा कॉलेज का है । गुरुवार को एबीवीपी के छात्र बीएससी फर्स्ट सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी और बीए फर्स्ट ईयर का परिणाम शीघ्र जारी करने की मांग को लेकर एबीवीपी के दिनेश गुर्जर और अभिषेक शर्मा सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता कॉलेज के गेट के बाद इकट्ठा हुए थे और कॉलेज का गेट बंद कर प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू की । इस दौरान उन्होंने कालेज का गेट लगा दिया । सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र नेताओं को समझाने की कोशिश की लेकिन छात्र नहीं माने और कॉलेज के गेट के सामने रोड पर बैठकर रोड को जाम कर दिया । कुछ देर समझाईश के बाद भी जब कार्यकर्ता नहीं माने तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए प्रदर्शन कर रहे चार छात्रों को पुलिस वाहन में डाला और उन्हें पड़कर कोतवाली ले आई । फिलहाल किसी छात्र के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है ।

Exit mobile version