भास्कर न्यूज | चित्तौड़गढ़ एबीवीपी की एसएफडी गतिविध स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट के संडे फॉर चित्तौड अभियान की बैठक हुई। इसमें प्रांत में एसएफडी के माध्यम से होने वाले आगामी कार्यक्रमों के विषय में चर्चा की गई। विशेष उपस्थित एसएफडी के राष्ट्रीय प्रमुख राहुल गौड़ व प्रांत एसएफडी प्रमुख आलोक सिंह राठौड़ मौजूद रहे। राष्ट्रीय प्रमुख ने आग्रह किया कि हमे आगामी दिनों में जल, जंगल, जमीन, जन, जानवर के संरक्षण व विकास के लिए कार्य करना है। वार्षिक योजना में एसएफडी पौधारोपण, गौ सेवा, जल स्रोतों की सफाई ,पक्षी घर वितरण सहित कार्यशाला, समूह चर्चा, सर्वे जैसी विभिन्न गतिविधियां राष्ट्रीय स्तर पर करेगी। एसएफडी प्रांत टोली सदस्य आशुतोष जोशी ने बताया कि संडे फॉर चित्तौड़गढ़ अभियान को जन-जन का अभियान के साथ चित्तौड़ के धार्मिक एवं दर्शनीय स्थलों के स्वच्छता अभियान, नदी संरक्षण प्लास्टिक मुक्त चित्तौड़ जैसे कार्य करेगीद्ध पर्यावरण शिक्षा को स्कूल और कॉलेज के सिलेबस में शामिल किया जाना चाहिए। संगठन मंत्री सीताराम केसरी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अदिति कंवर भाटी, एसएफएस प्रांत संयोजक अर्पित वैष्णव , भाग संयोजक सौरभ राठौर सहित जिला संयोजक विपुल सिंह राणावत, प्रांत सोशल मिडिया संयोजक राजेश गायरी, जिला समिति सदस्य रोहित वैष्णव, नगर सह मंत्री सुन्दर भांड, एसएफएडी नगर संयोजक लोकेंद्र सिंह राजावत, एसएफएस नगर संयोजक कार्तिक साहू, आशुतोष जोशी , पालक छीपा, प्रतिभा व्यास, शिवम भांड, प्रिंस छिपा, शिवम साहू सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

By

Leave a Reply

You missed