whatsapp image 2025 03 14 at 112320 1 fotor 202503 1742042797 uwC7sf

जैसलमेर जिले की ग्राम पंचायत हड्डा में हुए विकास कार्यों को लेकर ग्रामवासियों ने विधायक छोटू सिंह भाटी का आभार जताया। होली के पावन पर्व पर विधायक आवास जाकर हड्डा गांव के ग्रामीणों ने एमएलए को धन्यवाद देते हुए माला पहनाई। ग्रामवासियों ने बताया कि भाजपा सरकार द्वारा विकास के काम करके आमजन को राहत देने का काम कर रहीं है। विधायक छोटू सिंह भाटी ने पंचायत में कई विकास के कार्य करवाए, साथ ही बजट में विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव भिजवाकर उनको राहत देने का भी काम करवाया है। इस मौके पर पंचायत के ग्रामीणों के साथ साथ सुजान सिंह हड्डा व संजय सिंह भाटी भी मौजूद रहे। इस मौके पर सुजान सिंह हड्डा ने बताया कि पंचायत में बिजली की समस्या के चलते 33/11 जीएसएस चाहड़ू को तुरंत प्रभाव से चालू करवाना, सिस्टम एम्प्रोमेंट में नई लाइनें खींचवाने व हड्डा में नया जीएसएस स्वीकृत करने जैसे कार्य विधायक भाटी ने करवाए हैं। इन सब विकास के कार्यों से आम किसान को राहत देने का काम किया है। चिकित्सा सुविधा को लेकर उपस्वास्थ्य केंद्र हड्डा की बजट में घोषणा, सड़क कार्य के लिए कालेडूंगर के पास रिंग रोड, जैसलमेर -कालेडूंगर सड़क से भीमगोडा व दामपुरा को सड़क से जोड़ने जैसे काम विधायक के कारण हुए हैं। जिस पर ग्रामवासियों ने विधायक छोटू सिंह भाटी को धन्यवाद देते हुए उनका आभार जाते और फूलों की मालाओं से उनको लाद दिया। इस मौके पर गर्ग समाज के मौजीज लोगों ने भी होली के पावन पर्व की बधाई देते हुए संत सदाराम पेनोरमा की घोषणा पर विधायक भाटी का व राजस्थान सरकार का आभार जताया।

By

Leave a Reply