जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में जोधपुर मानव सेवा ट्रस्ट की ओर से नवीनीकृत वार्ड का लोकार्पण रविवार को पंडिज विजय शंकर मेहता के सानिध्य में सुबह 10:15 बजे होगा। ट्रस्ट अध्यक्ष घनश्याम ओझा व सचिव शिवनारायण मूंदड़ा ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा तैयार श्रीमती लीला-श्री बद्रीदास मूंदड़ा मेडिकल वार्ड ‘बी’ (पुरुष-महिला) के लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली व सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी के कर कमलों से किया जाएगा।