महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MPUAT) उदयपुर के नए कुलगुरु (वाइस चांसलर) के लिए राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागड़े ने सर्च कमेटी का गठन किया है। राज्यपाल बागड़े ने सर्च कमेटी का चेयरमेन प्रोफेसर बी.एल. चौधरी को नियुक्त किया है, जो गवर्नर के नॉमिनी भी होंगे। प्रोफेसर बी. एल. चौधरी मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके हैं। इधर, पिछले महीने विश्वविद्यालय की बॉम बैठक में सर्च कमेटी में मेंबर (सदस्य) के तौर पर प्रोफेसर भगवती प्रकाश शर्मा का नाम भेजा है जो कि नोएडा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति रहे है। राज्य सरकार की ओर से राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, जोबनेर के वाइस चांसलर प्रोफेसर त्रिभुवन शर्मा को तो आईसीएआर (ICAR) की तरफ से सर्च कमेटी में आई.सी.ए.आर. के महानिदेशक (D.G.) एवं सेक्रेटरी डेयर (DARE) को कुलाधिपति ने सदस्य (मेंबर) नियुक्त किया है। गौरतलब है, कि MPUAT, उदयपुर के कुलगुरु डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक का अक्टूबर 2025 में कार्यकाल पूरा होने वाला हैं। सर्च कमेटी नए कुलगुरु के लिए अपना पैनल राजभवन को सौंपेगी।