whatsappvideo2025 06 09at23707pm ezgifcom resize 1749461298 giQdhf

मेडिकल कॉलेज कोटा से जुड़े एमबीएस हॉस्पिटल की लॉन्ड्री में पिछले कुछ दिनों से मशीन बंद पड़ी है। इस कारण वार्डों की चद्दरें, ओटी के कपड़ों की धुलाई नहीं हो रही। हैरानी की बात है कि लिखित में शिकायत देने के बाद भी हॉस्पिटल प्रशासन ने मशीन को ठीक नहीं करवाया। मशीन को ठीक करवाने की मांग को लेकर आज वार्डों के इंचार्ज एकत्रित होकर हॉस्पिटल अधीक्षक के चेंबर पहुंचे और व्यवस्था सुधार की मांग की। पिछले 6-7 दिन से लॉन्ड्री में मशीन बंद पड़ी है। पुरानी मशीन का ढक्कन खराब होने से उसे भी काम में नहीं लिया जा सका। मशीन बंद होने के कारण वार्डों के चद्दरों व ओटी के कपड़ों की धुलाई नहीं हो सकी। वार्डों के इंचार्ज नई चद्दरों से काम चला रहे थे। वो भी अब गंदी हो चुकी है। लॉन्ड्री में करीब 1 हजार चद्दरें बिना धुले हुए पड़ी है। इस समस्या को लेकर हॉस्पिटल के वार्डों के इंचार्ज अधीक्षक के पास पहुंचे। लॉन्ड्री इंचार्ज एस एन पंकज ने बताया- कुछ साल पहले ही लॉन्ड्री में नई मशीन स्टॉल हुई थी। जनवरी में मेंटिनेंस के लिए इंजीनियर आया था। इंजीनियर ने कुछ पार्ट्स बदलने को कहा था। इसकी लिखित में हॉस्पिटल अधीक्षक को दिया। अब तक 6-7 रिमाइंडर दे चुका। समस्या का समाधान नहीं हुआ। नई मशीन के बंद होने से कपड़ों की धुलाई नहीं हो सकी। अभी जेके लोन की लॉन्ड्री से कपड़े धुलवा रहे है। हॉस्पिटल अधीक्षक ने आउट सोर्स के लिए भी बोला है। नोडल ऑफिसर डॉ.विनोद आहूजा ने बताया- तीन-चार दिन से मशीन बंद है। वार्डों की चद्दरें नहीं धुल सकी।वार्डो के इंचार्ज आज हॉस्पिटल अधीक्षक से मिले है। मशीन को लेकर हॉस्पिटल अधीक्षक की लिखित में दे रखा है। कार्यवाहक नर्सिंग अधीक्षक रवि राठौर ने कहा- मशीन खराब होने से लॉन्ड्री में करीब 1हजार चद्दरें बिना धुलाई के पड़ी है। मशीन ठीक नहीं होने तक आउट सोर्स से चद्दरों की धुलाई करवाई जाएगी। एमबीएस अधीक्षक डॉ. धर्मराज मीणा ने बताया- दो तीन पहले पुरानी मशीन का ढक्कन टूट गया था। आज मिस्त्री को बुला लिया। वो ठीक कर रहा है। नई मशीन का पार्ट्स खराब है। दो तीन दिन की छुट्टी के कारण पार्ट्स उपलब्ध नहीं हो सका। वैसे कपड़ों की धुलाई की ऑप्शनल व्यवस्था की है।

Leave a Reply