जयपुर| राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त संस्थानों में सत्र 2024-25 में एमबीबीएस एवं बीडीएस में प्रवेश ले चुके छात्र-छात्राओं के एनरोलमेंट एवं पात्रता के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया सोमवार से प्रारंभ होगी। इसकी अंतिम तिथि 30 जून है। ऑनलाइन आवेदन पत्रों की हार्डकॉपी मय आवश्यक दस्तावेजों के विवि में 3 जुलाई तक जमा करवाना पड़ेगी। माशिबो से पास करने वालों का नामांकन शुल्क ~460 है, पात्रता शुल्क नहीं लगेगा। वहीं, अन्य बोर्ड से पास छात्रों का नामांकन शुल्क ~460, पात्रता शुल्क ~600 देनी पड़ेगी।