मंड्रेला-झुंझुनूं मुख्य मार्ग पर बुधवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा होने से बाल-बाल बच गया। लालपुर गांव के पास एक एम्बुलेंस और ईंटों से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हालांकि टक्कर काफी तेज थी, लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आईं और एक बड़ा अनहोनी टल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना दोपहर करीब 2 बजे की है। झुंझुनूं से एक मरीज को छोड़कर मंड्रेला की ओर लौट रही एम्बुलेंस की सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर हो गई। ट्रैक्टर ट्रॉला मंड्रेला की तरफ से झुंझुनूं जा रहा था। लालपुर गांव के पास पहुंचते ही दोनों वाहनों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत संभाला मोर्चा, यातायात हुआ सुचारु दुर्घटना के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और दोनों चालकों को वाहनों से बाहर निकाला। गनीमत रही कि किसी भी चालक को गंभीर चोटें नहीं आईं, हालांकि दोनों वाहनों के अगले हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा है। दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए मंड्रेला-झुंझुनूं मार्ग पर यातायात बाधित रहा, लेकिन ग्रामीणों और स्थानीय लोगों की सक्रिय मदद से दोनों वाहनों को सड़क से हटाया गया और यातायात को फिर से सुचारु किया गया। गति और लापरवाही बनी वजह ट्रैक्टर चालक ने बताया कि वह झुंझुनूं की ओर जा रहा था और उसके ट्रैक्टर में ईंटें भरी हुई थीं। जैसे ही वह लालपुर गांव के पास पहुंचे, सामने से आ रही एम्बुलेंस ने तेज गति के कारण नियंत्रण खो दिया और उनके ट्रैक्टर से टकरा गई। दूसरी ओर, एम्बुलेंस चालक भी दुर्घटना को लेकर ज्यादा कुछ बोलने की स्थिति में नहीं था। बताया गया कि एम्बुलेंस झुंझुनूं में एक मरीज को छोड़कर वापस मंड्रेला लौट रही थी, तभी यह हादसा हो गया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने यातायात व्यवस्था संभाल ली थी और सड़क पर जाम की स्थिति नहीं बनने दी।