प्रतापगढ़ की धोलापानी पुलिस ने एम्बुलेंस में मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में पहले ही दो लोगों को गिरफ्तार कर 25 किलो 340 ग्राम डोडाचूरा बरामद किया था।जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। 19 मई को थाना धमोतर को सूचना मिली थी कि कुछ लोग एम्बुलेंस में इलाज के बहाने प्रतापगढ़ से उदयपुर की ओर मादक पदार्थ ले जा रहे हैं। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक प्राइवेट बोलेरो एम्बुलेंस को रोका। वाहन में सवार कमलेश मीणा (28) और कुदरतुल्ला (45) के पास से डोडाचूरा बरामद हुआ। दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि यह काम जोधपुर के विनायकपुरा भवाद निवासी जगदीश विश्नोई के कहने पर किया गया था। जगदीश घटना के बाद से फरार था। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और आसूचना के आधार पर उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब जगदीश से पूछताछ कर मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही है।